एसएसबी मैदान श्रीनगर में हुआ सामूहिक योगाभ्यास

Spread the love

योग में अधिकारी और जवानों ने लिया हिस्सा

पौड़ी- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उपलक्ष्य में आज एसएसबी मैदान श्रीनगर गढ़वाल में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पोखरी व आयुष्मान आरोग्य मंदिर औंणी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट अरुण बियाला ने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वस्थता का माध्यम है, बल्कि यह मानसिक एकाग्रता और आत्म-संयम का भी आधार है। हमारे जवानों के लिए यह विशेष रूप से उपयोगी है, क्योंकि यह उन्हें तनाव प्रबंधन और अनुशासित जीवनशैली में मदद करता है। इस आयोजन में सभी जवानों की भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि योग अब जीवन का अभिन्न हिस्सा बनता जा रहा है। हम भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों को नियमित रूप से जारी रखेंगे।


इस दौरान योग प्रशिक्षकों ने एसएसबी जवानों को विभिन्न योगाभ्यास कराया।
इस मौके पर असिस्टेंट कमांडेंट बलवंत सिंह वर्मा, डॉ. कविता रावत, डॉ. विवेक वर्मा, फार्मेसी अधिकारी यशवंत रावत, योग प्रशिक्षक संदीप धनै, योग अनुदेशिका सुनीता चौहान व रुचिका लखेड़ा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *