पूर्व केंद्रीय शस्त्र बल कार्मिक संगठन के 16 वर्षों का प्रयास रंग लाया है। कुमाऊं के तकरीबन 50 हजार अर्द्धसैनिक बलों को जल्द हल्द्वानी और नैनीताल में सीजीएचएस (केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना) का लाभ मिलेगा। देश में 22 सीजीएचएस सेंटर खोलने के लिए डाॅक्टर और स्टाफ नर्सों के 286 पदों को सृजित कर दिया गया है।
कुमाऊं के 50 हजार से अधिक अद्धसैनिक बल के जवान सीजीएचएस सुविधा से वंचित थे। हल्द्वानी और नैनीताल में सीजीएचएस सुविधा का लाभ दिलाने के लिए पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन लंबे समय से आवाज उठा रहा था। इस संबंध में नैनीताल के अर्द्धसैनिक बल के जिलाध्यक्ष और डिप्टी कमांडेंट (सेनि.) दरवान सिंह बोहरा ने 20 अगस्त को स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय निर्माण भवन के संयुक्त सचिव डॉ. मनस्वी कुमार को पत्र भेजा था। 27 अगस्त को डॉ. मनस्वी ने उन्हें जवाब देकर बताया है कि हल्द्वानी और नैनीताल में जल्द सीजीएचएस सुविधा शुरू होने वाली है। एक टीम भवन निर्माण का निरीक्षण कर चुकी है। साथ ही पूरे देश में 22 सीजीएचएस सेंटर खोलने के 286 पदों में पद सृजित किए जा चुके हैं।