देहरादून में थार से स्टंट करते गिरफ्तार,इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के लिए स्टंट

Spread the love
देहरादून।  इंटरनेट पर मशहूर होने का शौक चार युवकों को थाने ले गया। युवक इंस्टाग्राम पर फोलोअर बढ़ाने के चक्कर में थार पर स्टंट दिखा रहे थे। इसकी वीडियो किसी ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी। पुलिस ने जांच के बाद दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। 

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रही थी जिसमें काले रंग की थार पर युवकों ने शीशों पर काली फिल्म लगाई हुई थी और रैश ड्राइविंग व स्टंट दिखा रहे थे। वाहन पर आगे नंबर नहीं नहीं था जबकि पीछे नंबर दिख रहा था। 

प्रसारित वीडियो संज्ञान लेते हुए कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट को उनकी तलाश करने के निर्देश जारी किए गए। वाहन के विषय में जानकारी मिली कि वाहन जमानलुद्दीन निवासी मित्र लोक कालोनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस टीम ने बिंदाल क्षेत्र से वाहन रोककर चेक किया। वाहन चालक अयान से वाहन के दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। 

इंस्टाग्राम पर फोलोअर बढ़ाने के चक्कर में थार से दिखा रहे थे स्टंट

पुलिस ने तत्काल वाहन को सीज कर दिया। इसके अलावा उसके साथ ही चल रही एक अन्य थार जिसे उसका मित्र चला रहा था और कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी। इस वाहन को हर्ष चला रहा था। दस्तावेज न दिखा पाने पर उसे भी सीज कर दिया गया। 

पूछताछ में अयान ने बताया कि हर्ष उसका दोस्त है। अयान व हर्ष इंटरनेट मीडिया पर फालोवर्स की संख्या बढ़ाकर मशहूर होना चाहते थे। जिस कारण दोनों थार से रैश ड्राइविंग व स्टंट ड्राइविंग कर वीडियो बना रहे थे। यह वीडियो उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर अपलोड की थी। 

थाना परिसर में ही किया स्टंट, वाहन सीज

पूछताछ में अयान ने बताया कि हर्ष उसका दोस्त है। अयान व हर्ष इंटरनेट मीडिया पर फालोवर्स की संख्या बढ़ाकर मशहूर होना चाहते थे। जिस कारण दोनों थार से रैश ड्राइविंग व स्टंट ड्राइविंग कर वीडियो बना रहे थे। यह वीडियो उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर अपलोड की थी।

 

थाना परिसर में ही किया स्टंट, वाहन सीज

नेहरू कालोनी थाने में सीज बाइक को रिलीज करवाने आए दो युवक थाना परिसर में ही स्टंट दिखाने लगे। पुलिस ने वाहन को दोबारा सीज कर दिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को इंद्रेश निवासी ब्रह्मपुरी पटेलनगर व मोहित कुमार सीज वाहन को रिलीज करवाने के लिए नेहरू कालोनी थाना पहुंचे थे। वाहन रिलीज करवाने के बाद वह बिना हेलमेट पहने नेहरू कालोनी थाना परिसर में ही स्टंट व रैश ड्राइविंग करने लगे। ऐसे में पुलिस ने वाहन को दोबारा सीज कर दिया।

One thought on “देहरादून में थार से स्टंट करते गिरफ्तार,इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के लिए स्टंट

  1. इस घटना से स्पष्ट है कि युवाओं में इंटरनेट पर प्रसिद्ध होने की चाहत कितनी बढ़ गई है। रैश ड्राइविंग और स्टंट दिखाने के लिए वाहनों का दुरुपयोग करना गंभीर मामला है। पुलिस का इस तरह के कार्यों पर कड़ी कार्रवाई करना सही कदम है। यह सोचने वाली बात है कि क्या इंटरनेट पर लोकप्रियता पाने के लिए ऐसे खतरनाक कदम उठाना उचित है? क्या युवाओं को इस तरह के जोखिम भरे कामों के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है? मेरा मानना है कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए सुरक्षित और सकारात्मक तरीके अपनाने चाहिए। क्या आपको नहीं लगता कि ऐसे मामलों में युवाओं के माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है?

    हमने libersave को अपने क्षेत्रीय कूपन प्रणाली में शामिल किया है। यह बहुत अच्छा है कि कैसे एक ही प्लेटफॉर्म पर विभिन्न प्रदाताओं को एक साथ लाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *