देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम हेल्पलाइन 1905 में आई समस्याओं का छह माह तक भी निस्तारण न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि समयबद्धता से शिकायतों का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी पुरानी शिकायतों को क्रिटिकल केटेगरी में रखते हुए इनके निस्तारण को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य में एक ही दिन तहसील दिवस का आयोजन करने के निर्देश देते हुए कहा कि वह किसी भी जिले में औचक रूप में प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से शिकायतों को बंद न किए जाए। शिकायतों का नो पेंडेंसी के आधार पर त्वरित समाधान किया जाए। पोर्टल पर जो भी नकारात्मक फीडबैक मिलता है, उस पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए साप्ताहिक निगरानी सुनिश्चित की जाए।
लोनिवि, राजस्व, गृह विभाग तेजी से करें शिकायतों का निवारण
उन्होंने हर जिले में दो-दो गांवों को आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में भी तेजी से कार्य करने को कहा। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में अच्छा कार्य करने पर परिवहन, कृषि, समाज कल्याण, आबकारी व ऊर्जा विभाग की सराहना की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, भूतत्व एवं खनिकर्म, राजस्व, गृह और वित्त विभाग को शिकायतों के निवारण में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।