शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऊधमसिंह नगर की समीक्षा की और प्रधानमंत्री आवास विकास योजना को 31 मार्च 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए

देहरादून। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जिला विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के अंतर्गत 1872 ईडब्लूएस (ईकोनामिक वीकर सेक्शन) आवासों को 31 मार्च 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों से सभी प्रकार के मानचित्रों पर एक ही बार में आपत्तियां लगाने को कहा, ताकि आवेदकों को किसी तरह की अनावश्यक परेशानी न हो।सोमवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा स्थित सभागार में ऊधम सिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बताया गया कि रुद्रपुर में 51 करोड़ की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर को विकसित करने के लिए 46 एकड़ भूमि दी गई है।

इसकी कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में वेयरहाउस, रुद्रपुर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य, नगर निकाय क्षेत्रों में पार्कों के सुंदरीकरण आदि के लिए भी कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा कार्यों को समय से पूरा किया जाए।

बैठक में बताया गया कि किच्छा में 9.63 करोड़ की लागत से बस अड्डे का निर्माण किया जा रहा है। खटीमा में 8.27 करोड़ की लागत से बस अड्डा तैयार होने वाला है। खटीमा में दीनदयाल पार्क व कुष्ठ आश्रम का कार्य पूरा हो चुका है। काशीपुर में पंत पार्क का कार्य पूरा होने वाला है।

विभागीय मंत्री ने निर्देश दिए कि जिला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत होने वाले कार्यों को जनता के बीच विभिन्न माध्यमों से प्रसारित व प्रचारित किया जाए। बैठक में ऊधम सिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जयकिशन, सचिव पंकज उपाध्याय तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने उद्योग मित्र की बैठक में अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं पर गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता से समाधान करने को कहा। जिससे किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को हुई बैठक में उद्यमियों ने कहा कि शासन ने आबकारी विभाग की ओर से मेथनाल के लाइसेंस की वैधता को हटा दिया गया है। इस पर डीएम ने आबकारी अधिकारी को दो दिन में के औद्योगिक इकाइयों के पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर शासनादेश से अवगत कराएं। जिससे मेथनाल के लाइसेंस की प्रक्रियां को जनपद स्तर से हटाने पर कार्रवाई की जा सकें।पदाधिकारियों ने कहा कि पारले चौक, ब्रिटानिया चौक व मेट्रोपोलिस माल के नेशनल हाईवे को पार करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआइ की ओर से फुट ओवर ब्रीज का निर्माण किया जाना था, जो अभी तक शुरु नहीं हो पाया है।एनएचएआइ रुद्रपुर के परियोजना निदेशक ने कहा कि फुट ओवर ब्रीज बनाने के लिए सभी कार्रवाई पूर्ण कर डिजाइन को निर्माण एजेंसी को सौंप दिया गया है। निर्माण कार्य शीध्र प्रारंभ कर दिया जाएगा है। फुट ओवरब्रीज के निर्माण कार्यों में देरी होने पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने पीडी एनएचएआइ को निर्माण का पूरी डिटेल टाइम लाइन बनाकर दो दिन में उपलब्ध कराने को कहा।कहा कि शासन स्तर पर जो लंबित है, उनके लिए पुनः स्मारक पत्र भेजा जाए व अपने स्तर पर लंबित कार्यों की समय सीमा तय कर उन्हें समय से पूरा किया जाएं। पदाधिकारियों ने सिडकुल सितारगंज में सड़क किनारे अवैध कब्जा बनीं छोटी-छोटी दुकानो को हटाने की मांग की।जिलाधिकारी ने आरएम सिडकुल, लोनिवि व पुलिस को कार्रवाई करने को कहा। पदाधिकारियों ने रुद्रपुर ग्राम कुरैया व सितारगंज औद्योगिक पार्क में निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन को शीघ्र प्रारंभ करने का अनुरोध किया। अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम ने बताया कि सितारगंज औद्योगिक पार्क में 12 नवंबर से पावर सब स्टेशन को संचालित कर दिया गया है। नवंबर के अंत तक ग्राम कुरैया में पावर सब स्टेशन संचालित कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *