एसजीआरआरयू के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने नेत्रदाताओं के परिजनों को किया सम्मानित

एसजीआरआरयू के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने नेत्रदाताओं के परिजनों को किया सम्मानित

देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज के टीचिंग अस्पताल श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में इस वर्ष भी नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया गया।
37वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े (24 अगस्त-8 सितम्बर) के अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ज्ञानवर्धक जागरूकता कार्यक्रम का अेायोजन किया गया। ‘नेत्रदान की शपथ लें हमने ली आप भी लें इसे अपने परिवार की परंपरा बनाएं‘ शीर्षक पर अधारित कार्यक्रम में डाॅक्टरों व मेडिकल छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की। डाॅ प्रियंका गुप्ता, नेत्र सर्जन ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अभिभाषण दिया।

नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष एवम् नेत्रदान केन्द्र की प्रभारी डाॅ तरन्नुम शकील ने नेत्रदान के महत्व पर प्रकाश डाला। नेत्रदाताओं के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
नेत्रदान विषय पर आयोजित वीडियो प्रतियोगिता, स्लोगन लेख प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। वीडियो प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार आंचल ठाकुर व टीम, स्लोगन लेख का प्रतियोगिता में दीक्षा लिंगवाल व टीम तथा पोस्टर प्रतियोगिता में कुंज अग्रवाल की टीम को प्रथम पुरस्कार व प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मंे डाॅ हर्षित गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। वोट आॅफ थैंक्स डाॅ आशीष कक्कड ने दिया। इस अवसर पर डाॅ ललित कुमार वाष्र्णेंय, डाॅ आरपी सिंह, डाॅ सुलेखा नौटियाल, डाॅ रोबिना मक्कड, डाॅ राजीव आजाद, डाॅ निधि जैन, डाॅ सदाकद अली सहित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टर, मडिकल छात्र-छात्राएं व स्टाफ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *