मंगलवार को सुबह से ही दून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह हल्की धुंध और कोहरा छाया रहा। हालांकि, दिन में धूप खिली रही। दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्के बादल भी मंडराते रहे। दून में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। जबकि, न्यूनतम तापमान सामान्य है। सुबह-शाम ठिठुरन बनी हुई है।उधर, पर्वतीय क्षेत्रों में दिनभर आंशिक बादलों के बीच हल्की धूप खिली रही। शाम को बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में हल्की बर्फबारी का क्रम शुरू हुआ। इसके अलावा भी कई चोटियों पर हल्की बर्फ पड़ी। जिससे निचले क्षेत्राें में भी रात को सर्द हवाएं चलने लगीं।
आज पहाड़ों पर छाए रहेंगे बादल
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज भी पहाड़ों कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। मैदानी क्षेत्रों में सुबह कोहरा छाने और दिन में आसमान साफ रहने के आसार हैं। अगले कुछ दिनों में पारे में और गिरावट आने के साथ ही शीत लहर चलने की आशंका है।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 24.8, 7.0
- ऊधमसिंह नगर, 26.0, 5.2
- मुक्तेश्वर, 18.0, 6.3
- नई टिहरी, 17.4, 6.5
मौसम के साथ रूपनगर-बद्रीपुर में एक सप्ताह से पेयजल संकट
क्षेत्रवासी किराये के टैंकर से जरूरत के पानी की व्यवस्था करने को मजबूर हैं। रूपनगर विकास समिति बद्रीपुर जोगीवाला की ओर से जल संस्थान के रिंग रोड स्थित कार्यालय में पेयजल समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया है। जिसमें समिति के अध्यक्ष डीएस नेगी ने कहा है कि उनके क्षेत्र में करीब एक सप्ताह से पानी का संकट है। कहीं लो प्रेशर की समस्या बनी हुई है तो कहीं आपूर्ति पूरी तरह ठप है।
पानी की आपूर्ति सुचारू नहीं
इस संबंध में जल संस्थान के अवर अभियंता को पूर्व में ही सूचित कर दिया गया था, लेकिन आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। जिसके बाद जोन के अधिशासी अभियंता को शिकायत दी गई है। उन्होंने बताया कि रूपनगर क्षेत्र में हमेशा ही लो प्रेशर की समस्या रहती है और पानी भी पर्याप्त समय के लिए नहीं आता है।