देहरादून: एसओ नेहरूकालोनी मुकेश त्यागी टीम ने फरार रु 10 हज़ार के ईनामी बलात्कार के आरोपी को ऋषिकेश से किया गिरफ्तार

विगत 6 माह से फरार 10000रु की इनामी बलात्कार का आरोपी ऋषिकेश से गिरफ्तार।
“अपराधी कानून से कुछ समय के लिए छिप जरूर सकता है किंतु बच नहीं सकता” इस कहावत को दून पुलिस द्वारा पुनः चरितार्थ कर दिखाया ।
13 अप्रैल वर्ष 2022 में एक युवती द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी में अभियोग पंजीकृत कराया गया था कि अभियुक्त विपिन गुसाईं पुत्र पुलम सिंह गुसाईं निवासी अजबपुर कलां थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम कंडीसौड जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसके साथ शारारिक सम्बन्ध स्थापित किये गए व बाद में शादी से इनकार कर दिया गया। अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात से ही विपिन गुसाईं उपरोक्त फरार चल रहा था। जिसके द्वारा उच्च न्यायालय में भी गिरफ्तारी का स्टे हेतु शरण ली गई किन्तु न्यायालय द्वारा राहत प्रदान नही की गई। अभियुक्त के लगातार फरार रहने के कारण पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के खिलाफ धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता व धारा 83 दंड प्रक्रिया संहिता की कार्यवाही की गई तत्पश्चात भी अभियुक्त के न मिलने के कारण उपरोक्त को मफरूर घोषित कर उसके विरुद्ध आरोप पत्र दिनांक 27/8/22 न्यायालय प्रेषित किया गया तत्पश्चात दिनांक 29 अगस्त 2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था।
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त के जनपद टिहरी गढ़वाल के मूल पते पर भी कई बार टीम भेजकर दबिश दी गई किंतु अभियुक्त अपने घर में न रहकर अपनी रिश्तेदारी में अलग-अलग जगह बदल कर रहता था जिस कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई साथ ही अभियुक्त द्वारा अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात से अपना फोन बंद कर दिया था तथा किसी से भी फोन पर संपर्क में नहीं था अपने रिश्तेदारों से संपर्क करने के लिए वह अपने दोस्तों के मोबाइल फोन व सिम का प्रयोग करता था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा चलाये जा रहे ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत *पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी थाना नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक थाना नेहरू कॉलोनी* द्वारा एक विशेष टीम गठित कर उपरोक्त ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। उपरोक्त के क्रम में पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी व पतारसी व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। कल 18/09/22 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि विपिन गुसाईं ऋषिकेश से बस के माध्यम से कहीं जाने की फिराक में है जिस पर गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर अभियुक्त विपिन गुसाईं को बस अड्डा ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया।
जिसे न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त
विपिन गुसाईं पुत्र पुलम सिंह गुसाईं निवासी अजबपुर कलां थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून मूल निवासी ग्राम कंडीसौड जनपद टिहरी गढ़वाल

घोषित इनाम
10000 रु

पुलिस टीम
मुकेश त्यागी प्रभारी निरीक्षक
योगेश दत्त SSI
का. कमलेश सजवाण
का. मुकेश कण्डारी
का. हेमवती बहुगुणा
का. राजेन्द्र नेगी
का. किरण एसओजी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *