हरिद्वार। होली खेलने के बाद गंगा नहाने जा रहे ग्रामीणों का लोडर वाहन पलट गया। हादसे में 11 साल के बालक की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। जिनमें दो ग्रामीणों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनको हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बैलेंस बिगड़ने पर पलट गया लोडर वाहन
पथरी क्षेत्र के रानीमाजरा गांव में शुक्रवार को दिनभर होली खेलने के बाद मेघराज अपने परिवार को लेकर मैक्स वाहन में गंगा नहाने जा रहा था। रास्ते में मेघराज नियंत्रण खो बैठा और बैलेंस बिगड़ने पर लोडर वाहन पलट गया। जिससे चीख पुकार मच गई।
11 साल के बेटे की मौत, पांच लोग घायल
सूचना पर फेरूपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। इस हादसे में सचिन कुमार के 11 साल के बेटे देव की मौत हो गई। जबकि, सचिन की पत्नी वंदना, रामनिवास की पत्नी पूजा, मेघराज की पत्नी भूमेश और रविंद्र का 13 साल का बेटा आदि व सोनू उर्फ आशीष घायल है। जिला अस्पताल से भूमेश और आदि को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण होली खेलने के बाद रंग उतारने के लिए गंगा नहाने जा रहे थे। रास्ते में वाहन पलटने से हादसा हुआ है।
आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
लक्सर। पुलिस ने नाई की दुकान चलाने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को वह गांव में अपने घेर से घर जा रही थी कि रास्ते में नाई की दुकान चलाने वाले एक युवक राशिद ने उसे रोक लिया। जबरदस्ती उसका हाथ पकड़कर दुकान के अंदर खींच लिया।
आरोप है कि युवक ने बुरी नीयत से दुकान का शटर नीचे डालने का प्रयास किया। उसके विरोध करने पर आरोपित ने उसके नाक पर काट लिया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए। जिस पर युवक मौके से भाग निकला। लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।