मुजफ्फरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ भानु भास्कर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा शिव चौक स्थित कांवड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को लगातार सीसीटीवी की निगरानी करने तथा प्रत्येक छोटी-बड़ी सूचना से उच्चाधिकारीगण को अवगत कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।