सुपर स्पेशियलिटी कैंसर अस्पताल हर्रावाला के संचालन पर कैबिनेट में फैसला होगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर अस्पताल का संचालन राजीव गांधी कैंसर संस्थान नई दिल्ली को देने की तैयारी चल रही है। कैंसर मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा देने के लिए देहरादून के हर्रावाला में 106 करोड़ की लागत से 300 बेड का सुपर स्पेशियलिटी कैंसर अस्पताल बन कर तैयार है।
प्रदेश सरकार कैंसर अस्पताल को पीपीपी मोड पर संचालित करने का फैसला ले चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल के संचालन के लिए राजीव गांधी कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र के साथ वार्ता हो चुकी है। इस पर फैसला कैबिनेट में लिया जाएगा।