दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कांवड़ियों को टक्कर, तीन घायल

मेरठ। गुरुग्राम से बाइक पर सवार होकर हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों को दिल्ली-दून हाईवे पर कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को सुभारती मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद कांवड़ियों के स्वजन को जानकारी दी। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया, जबकि चालक भाग गया।

गुरुग्राम से अपाचे पर सवार होकर मोनू, बबलू और विजय हरिद्वार जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कांवड़ियों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। बताया कि बाइक की गति 100 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा रही होगी। दिल्ली-दून हाईवे पर वन-वे यातायात संचालित हो रहा है। ये कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल उठाने जा रहे थे।
विज्ञापन हटाएंसिर्फ ₹3 में
यूपी-15 ढाबे के सामने मेरठ से दिल्ली जा रही वैगनआर कार से बाइक सवार कांवड़ियों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कांवड़िये बाइक से हवा में उछलने के बाद सड़क पर गिरे। तीनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद कार चालक विक्की निवासी शाहदरा, दिल्ली मौके से भाग गया। कार में किन्नर धानी सवार था। उसने पुलिस को बताया कि कार लेकर मेरठ में आयोजित एक समारोह में आए थे। रात करीब साढ़े 11 बजे दिल्ली वापस लौट रहे थे।

हाईवे पर एक साइड से दोनों तरफ के वाहन चल रहे हैं। उसी साइड से तेजगति में कांवड़िये आ रहे थे, जो उनकी कार से टकरा गए। इंस्पेक्टर सतवीर अत्री का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर स्वजन को जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *