उत्‍तराखंड में मतदान जारी, चमोली के सभी बूथों पर पड़ रहे वोट

देहरादून: : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 89 विकासखंडों में मतदान हो रहा है। 5823 पोलिंग बूथ पर 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रथम चरण में 17 हजार से ज्यादा प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद होगा।

पंचायत चुनाव में मतदान के लिए जौनसार बावर के कालसी व चकराता ब्लाक के वोटर कारों व अपने अन्य साधनों से पैतृक गांव लौटे हैं। इस कारण कालसी में कालसी-चकराता स्टेट हाईवे पर बुधवार को जाम की स्थिति बनी रही। इस बीच यातायात सुचारू कराने के लिए पुलिस को पसीना बहाना पड़ा। उधर, वोटरों के अपने गांव लौटने से गांवों की रौनक बढ़ गई है।

चमोली जिले के विकासखंड ज्योर्तिमठ, थराली, देवाल और नारायणबगड़ के समस्त 258 बूथों पर मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

देहरादून जिले के चकराता के बूथ पर वोट डालने के लिए लोग पहुंचे। इस दौरान ठाणा निवासी 90 वर्षीय कम्मो देवी भी वोट डालने पहुंचीं।

रामनगर में आज कुमाऊं गढ़वाल के क्षेत्रों में पहले चरण का पंचायत चुनाव के लिए मतदान है। ऐसे में दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोयडा आदि महानगरों से लोग वोट देने के लिए पहाड़ जा रहे हैं। रामनगर में लोग खरीदारी के लिए रुके। सभी लोग टेंपो ट्रेवलर, टैक्सी बुक करके पहुंचे हैं। 50 से अधिक टेंपो ट्रेवलर से लोग पहुंचे हैं। वाहन खड़े करने के लिए जगह नहीं बची।

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और पंचायत चुनाव में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की जागरूकता व सहभागिता पर निर्भर करती है। त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है। मेरा सभी मतदाताओं विशेषकर युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों में पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट राज्य के भविष्य को गढ़ने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *