फतेहपुर। खागा क्षेत्र के बुदवन-प्रेमनगर मार्ग पर शुक्रवार देर रात प्रतापगढ़ जनपद के मनगढ़ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से निकले तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होने के बाद सड़क पर पलट गई।
पुलिस की मदद से 25 घायलों को रात में खागा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सीय टीम ने गंभीर घायल रहे फतेहपुर कोतवाली के मिठ्ठनपुर गांव निवासी 38 वर्षीय सुधीर पटेल पुत्र शिवभूखन तथा 18 वर्षीय सपना पुत्री महेश कुमार लोधी को मृत घोषित कर दिया।
सीएचसी से 13 घायलों को चिकित्सीय टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्वजन घर लेकर चले गए। ट्रैक्टर चालक दयाराम निवासी मिट्ठनपुर भी हादसे में गंभीर घायल हो गया।
रात में सीओ ब्रजमोहन राय ने कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह के साथ अस्पताल जाकर घायलों से बातचीत की। पुलिस ने घायलों के स्वजन को सूचित करते हुए उन्हें हादसे के बारे में जानकारी दी।