प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंर्तगत जनपद में डेढ सौ से अधिक नि-क्षय मित्रों ने 178 टीबी रोगियों को गोद लिया है। नि-क्षय मित्र द्वारा गोद लिए गए रोगियों के पोषण किट वितरित किए। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने भी एक टीबी रोगी को गोद लिया है। जिलाधिकारी ने बुधवार को गोद लिए टीबी रोगी को छह माह की पोषण किट सीएमओ को सौंपी। जिलाधिकारी ने कहा कि टीबी रोगी पूरी तरह ठीक हो सकते है,जरूरी है कि रोगी पूरा इलाज और जरूरी पोषण लें। उन्होंने कहा कि कई रोगी को विविध कारणों से पूरा पोषण नही मिल पाने के कारण ठीक नही हो पाते है। ऐसे सभी रोगियों को पोषण किट नि-क्षय मित्र द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है,जो सराहनीय पहल है।
इस दौरान सीएमओ डॉ विनोद कुकरेती, अजय बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।