औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के अछल्दा-फफूंद मार्ग में गांव सैंनपुर के पास रविवार रात करीब एक बजे कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इसके बाद पानी भरे खेत में जाकर पलट गई, जिससे कार सवार चार लोग घायल हो गए।
ग्रामीणों ने चारों घायलों को बाहर निकला और एबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां दो को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से दो घायलों का इलाज चल रहा है।
अछल्दा के गांव बघई पुर 28 वर्षीय निवासी गोलू कुमार पुत्र बैकुठ अपनी पत्नी संतोषी के साथ कानपुर देहात के रुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मण पुर गए थे। उनके साथ में ग्राम खुमानपुर निवासी 30 वर्षीय सर्वेश कुमार पुत्र राम दत्त और बहनोई रामपाल थे।
राहगीरों और ग्रामीणों ने चारों को बाहर निकला और मेडिकल कालेज भेजा। जहां चिकित्सक ने सर्वेश और गोलू को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों का इलाज किया जा रहा है।