जिला देहरादून में स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होने लगा है, इनसे प्रतिस्पर्धा के कारण निजी बस चालकों द्वारा सवारियों के चक्कर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर अंधाधुंध बसे दौड़ा ओवरटेकिंग कर लोगों की जान खतरे में डाली जा रही है। स्पष्ट रूप से आमजनता की जानमाल की हानि का खतरा
उपरोक्त मामले में मानवाधिकार, आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी ने दिनाँक-29-7-2025 को मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि “जिला देहरादून के विकासनगर रूट पर सवारियां बैठाने की जल्दी में लोगों की जान लेने की कोशिश कर रहीं हैं निजी बसें”।
“देहरादून से विकासनगर के बीच चलने वाली निजी बसों की तेज रफ्तार और लापरवाही ने स्थानीय लोगों के लिए खतरा पैदा कर दिया है। इस रूट पर चलने वाली निजी बसें अक्सर भीड़भाड़ वाले इलाकों में बेलगाम गति से दौड़ती हैं”।
“देहरादून-विकासनगर रूट व्यस्त और संकरा मार्ग है। पिछले कुछ समय से इस रूट पर स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होने लगा है। इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। निजी बस चालक अधिक सवारियां बैठाने के चक्कर में तेज गति से बस दौड़ते हैं। गलत तरीके से ओवरटेकिंग और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी इनके लिए आम बात है। कुछ दिन पहले हरबर्टपुर में एक निजी बस सड़क किनारे खड़े एक ऑटो-रिक्शा से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पिछले एक साल में कई लोगों को घायल करने के साथ ये बसें जान भी ले चुकी हैं”।
अत: माननीय महोदय जी से निवेदन है कि शिक़ायत का विषय बहुत ही गंभीर और स्पष्ट रूप से आमजनता की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है इसलिए जनहित,न्यायहित में तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें।
आयोग के सदस्य राम सिंह मीना द्वारा जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिनांक: 4.08.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून और आरटीओ देहरादून को कार्रवाई हेतु निर्देशित करते हुए आदेश जारी किए गए हैं।
आदेश

शिकायतकर्ता भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी, निवासी एच-255 नेहरू कॉलोनी देहरादून ने विकासनगर रूट पर स्मार्ट सिटी की इलेकिट्रक बसों का संचालन होने, इनसे प्रतिस्पर्धा के कारण निजी बस चालकों द्वारा सवारियों के चक्कर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर अंधाधुंध बसे दौड़ाने, ओवरटेकिग कर लोगो की जान खतरे में डाले जाने, आमजनता की जानमाल की हानि का खतरा होने तथा जनहित में तत्काल कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र प्रस्तुत किया है।
न्यायहित में शिकायती पत्र की प्रति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून तथा आर०टी०ओ देहरादून को भेज दी जाये कि वह इस सम्बन्ध में विधिनुसार आवश्यक कार्यवाही करेंगे, इस निर्देश के साथ पत्रावली का निस्तारण किया जाता है।