इटावा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चौपला कट पाइंट के पास गाजीपुर से दिल्ली जा रही बोलेरो कार सुबह करीब आठ बजे अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे सर्विस रोड पर जा गिरी। जिसमें कार सवार छह लोग घायल हो गए।
गनीमत रही कि सभी लोग बाल-बाल बच गए। बोलेरो को चालक फैसल खान पुत्र मजार खान निवासी मिर्चा थाना दिलदार नगर गाजीपुर चला रहा था। चौपला कट पाइंट के पास कार की रफ्तार अधिक होने व बारिश के कारण अनियंत्रित हो गई और किनारे लगी जाली को तोड़कर नीचे जा गिरी।
कार की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी। कार सवार सीट बेल्ट लगाए थे। यह सभी लोग बुधवार की रात्रि आठ बजे गाजीपुर से चले थे और दिल्ली अपने परिवार के सदस्यों से मिलने जा रहे थे।