चीन की विक्ट्री परेड विश्व युद्ध-II में जापान की हार की 80वीं सालगिरह के मौके पर हुई

नई दिल्ली। चीन के विक्ट्री डे परेड (China Victory Day Parade 2025) में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन मौजूद रहे।

इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (XI Jinping) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बगैर कहा कि हम किसी के धौंस दिखाने से नहीं डरते हैं। यह परेड विश्व युद्ध-II में जापान की हार की 80वीं सालगिरह के मौके पर हुई।

‘आप सब रच रहे षड्यंत्र’

इस बीच ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल से एक पोस्ट कर लिखा, “सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग उस अपार समर्थन और खून का जिक्र करेंगे जो संयुक्त राज्य अमेरिका ने चीन को एक बेहद अमित्र विदेशी आक्रमणकारी से आजादी दिलाने में दिया था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *