उत्तराखंड की बेटी शिल्पी अरोड़ा बनीं कृभको की पहली महिला निदेशक, सहकारिता क्षेत्र में रचा इतिहास

देहरादून। उत्तराखंड की जानी-मानी सहकारिता नेता, समाजसेवी और महिला सशक्तिकरण की प्रतीक शिल्पी अरोड़ा हाल ही में कृभको (KRIBHCO – Krishak Bharati Cooperative Limited) के निदेशक पद पर निर्वाचित हुई हैं। यह उपलब्धि ऐतिहासिक है क्योंकि वे उत्तराखंड से पहली महिला निदेशक बनी हैं।

कृभको देश की अग्रणी बहु-राज्य सहकारी संस्था है, जो किसानों को खाद, बीज और कृषि उत्पाद उपलब्ध कराने के साथ-साथ सहकारिता आंदोलन को मजबूती देती है। इसके निदेशक मंडल में पूरे देश से 11 निदेशक चुने जाते हैं, जिससे यह संस्था राष्ट्रीय स्तर पर किसानों और सहकारिता की आवाज़ बनती है।

शिल्पी अरोड़ा पिछले दो दशकों से किसानों और महिलाओं के कल्याण के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर भी सक्रिय भूमिका निभाई थी और कृभको व नेफेड जैसे बड़े सहकारी संस्थानों से किसानों के हित में लगातार कार्य करती रही हैं। वे FICCI FLO उत्तराखंड की संस्थापक चेयरपर्सन और पंजाबी महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी महिलाओं की उन्नति और सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभा चुकी हैं।

नव-नियुक्त अध्यक्ष सुधाकर चौधरी और उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल यादव को शुभकामनाएं देते हुए, श्रीमती शिल्पी अरोड़ा ने कहा कि वे पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ संस्था व किसानों के हित में कार्य करती रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *