देवयानी सिंह से 47.75 लाख की धोखाधड़ी,, तीन लोगों के खिलाफ केस

देहरादून। निवेश का झांसा देकर तीन व्यक्तियों ने मिलकर खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की पत्नी देवयानी सिंह से 47.75 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी। आरोपितों ने देवयानी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर एक डीड तैयार की और फर्जी कंपनी तैयार कर रकम इसी कंपनी के खाते में प्राप्त की। इस मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोपितों ने निवेश का झांसा देकर की ठगी

पुलिस को दी तहरीर में देवयानी सिंह मोहिनी रोड डालनवाला मूल निवासी लंढौरा हाउस खानपुर ने बताया कि वह भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य है और तीन बार जिला पंचायत हरिद्वार की निर्वाचित सदस्य रही हैं। राजनीतिक परिवेश के कारण उनका कई लोगों से मिलना जुलना लगा रहता है।

देहरादून निवासी प्रदीप अग्रवाल उनके पुत्र परिश अग्रवाल और भतीजे सन्नी अग्रवाल ने धोखाधड़ी की नीयत से उनके समक्ष निवेश करने का प्रस्ताव रखा और बड़ी चालाकी से प्रभावित कर निवेश करने को राजी कर लिया। तीनों ने उनसे विभिन्न तिथियों को 47.75 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करवा दिए।

कूटरचित हस्ताक्षर से डीड तैयार की

जब उन्हें निवेशित रकम से कोई भी लाभ प्राप्त होता नहीं दिखा तो उन्होंने तीनों से अपनी मूल रकम वापस मांगी तो आरोपित बहाने बहाने लगे और धनराशि नहीं लौटाई। पता चला कि आरोपितों के विरुद्ध पूर्व में भी बहुत से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उनके परिचित एसएल पंवार निवासी देहरादून ने उन्हें बताया कि तीनों आरोपितों ने उनके कूट रचित हस्ताक्षर बनाकर एक डीड तैयार की है जोकि आरोपितों की ही कंपनी “शिवम माइन्स एण्ड मिनरलस” नाम से है एवं उक्त फर्जी डीड की। उनसे इसी फर्म के खाते में रकम भी प्राप्त की।

सीओ डालनवाला अनुज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *