देहरादून। मौसम विभाग देहरादून ने शुक्रवार को रुड़की हरिद्वार के आसपास में भारी से बहुत भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही वर्षा से नाले-नालों के उफान पर आने और भूस्खलन की आशंका जताई गई है। जिसके चलते डीएम हरिद्वार मयूर दीक्षित ने सभी सरकारी, गैर-सरकारी, मान्यता प्राप्त विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों को आज बंद रखने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने, नदियों-नालों के किनारे ना जाने की चेतावनी जारी की है।
चंपावत में रात से वर्षा हो रही है। आंगनबाड़ी केंद्र और 12वीं तक के स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया है। रानीखेत व आसपास में मध्यरात्रि के बाद से लगातार वर्षा हो रही है। लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।
वहीं अल्मोड़ा में रात भर रुक-रुक कर वर्षा होती रही। चार ग्रामीण सड़कें पर मलबा आने से बंद मार्ग बंद हो गया है।