मुजफ्फरनगर। जनपद में ड्रोन उड़ने और चोरी की अफवाहों को लेकर बढ़ती चिंता के बीच एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। अफवाहों पर विराम लगाने को लेकर नई मंडी कोतवाली और थाना सिविल लाइंस पुलिस ने संयुक्त रूप से बिना अनुमति के रखे गए ड्रोन जब्त किए हैं।
बुधवार देर रात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। नई मंडी थाना क्षेत्र में खिलौनों की दुकानों एवं अन्य संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग की गई। इस दौरान फन बाडी, बिंदल मार्केट और बाम्बे मेकअप बाजार से तीन ड्रोन जब्त किए गए।
तीनों ड्रोन को नियमानुसार सीज कर थाना नई मंडी में जमा कराया गया। इसी क्रम में सिविल लाइंस पुलिस ने भी एक और ड्रोन को जब्त कर कार्रवाई की। सिविल लाइन क्षेत्र में भी ड्रोन उड़ने की झूठी खबरों ने स्थानीय निवासियों में भय का माहौल बना रखा था।
गांव में देर रात तक पहरा दे रहे लोग
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर में बीते दो दिनों से ड्रोन उड़ने की अफवाहें फैली हुई थीं। अफवाहों के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग देर रात तक घरों के बाहर पहरा दे रहे हैं। अफवाहों के बीच कुछ असामाजिक तत्व भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
अफवाहों से बचें, कानून का पालन करें
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि ड्रोन उड़ाने के लिए प्रशासन से पूर्व अनुमति अनिवार्य है। बिना अनुमति ड्रोन रखने या उड़ाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि जनपद में कानून व्यवस्था और शांति बनी रहे। लोगों से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।