राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसा, ड्राइवर की मौत

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में एक केमिकल टैंकर हादसे का शिकार हो गया। हादसे के कारण टैंकर पलट गया और उसमें भीषण आग लग गई। टैंकर में मौजूद ड्राइवर जिंदा जल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग गाड़ियों से उतरकर इधर-उधर भागने लगे, जिससे हाईवे पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया।

यह हादसा जयपुर अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर देखने को मिला। आज सुबह लगभग 8:30 बजे केमिकल ट्रक मोखमपुरा कस्बे से गुजर रहा था, तभी अचानक ट्रक पलट गया।

हाईवे पर फैली मेथेनॉल

बता दें कि इस टैंकर में मेथेनॉल भरा था। टैंकर के पलटते ही मेथेनॉल पूरे हाईवे पर पानी की तरह बहन लगा। इससे हाईवे पर हड़कंप मच गया। जो गाड़ियां जहां थी, सभी अपनी जगह पर रुक गईं और आग फैलने के डर से लोग गाड़ियां छोड़कर भागने लगे। इससे हाईवे पर भयंकर ट्रैफिक जाम लग गया।

टैंकर में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें टैंकर को बीच सड़क पर जलते देखा जा सकता है। यह आग इतनी भयानक थी कि ड्राइवर जिंदा जल गया। वहीं, आग के कारण टैंकर से धुएं का गुबार उठने लगा, जिसे कई मीटर दूर से भी देखा जा सकता था। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पहले हुआ था LPG ब्लास्ट

बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2024 में इसी हाईवे पर LPG सिलेंडर से भरा टैंकर ब्लास्ट हो गया था। यह आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटों की चपेट में कई गाड़ियां जलकर राख हो गई थीं। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हुई थी और 35 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *