उत्तराखंड पुलिस ने स्मैक एवं स्मैक बेचकर कमाए गए रूपयो के साथ एक को किया गिरफ्तार

मैदानी क्षेत्रों से स्मैक लाकर पहाड़ी क्षेत्रों में छात्रों को बेचकर गलत तरीके से पैसा कमाने की भावना ने बनाया अपराधी

नशा तस्करों पर चमोली पुलिस का तीखा वार, 04 ग्राम अवैध स्मैक एवं स्मैक बेचकर कमाए गए 12,200 रुपये के साथ एक गिरफ्तार, भेजा जेल

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त प्रदेश बनाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम *पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे * के निर्देशन में जनपद चमोली को नशा मुक्त रखने तथा बढते नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिये चमोली पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। महोदया द्वारा ANTF प्रभारी को क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है। इसी क्रम में दिनाँक 14/9/2022 को ANTF चमोली व थाना गोपेश्वर की संयुक्त टीम द्वारा सुराग रसी पतारसी करते हुये चैकिंग के दौरान गोपेश्वर- घिंघराण रोड़ पर नगर पालिका प्रतिक्षालय के पास से एक अभियुक्त सूरज नेगी पुत्र गोविन्द नेगी निवासी ग्राम सगर ग्वाड पो0 ग्वाड देवलधार थाना गोपेश्वर जनपद चमोली उम्र- 29 वर्ष को 04 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक बेचकर कमाये कुल 12,200/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त के विरुद्ध थाना गोपेश्वर पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि स्मैक की छोटी-छोटी बिट बनाने के बाद कॉलेज के लड़कों को बेचकर रुपए कमाता हूँ व खुद स्मैक(मारफीन का आदी भी हूँ। मैं यह समैक स्वंय देहरादून जाकर पहाड़ी क्षेत्रों में लाता हूँ जिसमें अधिकतर बिट स्वंय तैयार कर स्कूल कॉलेज के छात्रों को बेचता हूँ।

पुलिस द्वारा अवैध स्मैक पहाड़ी जनपदों में लाकर बेचने के स्त्रोतो व खरीदारों को चिन्हित करने की रणनीति बनाई जा रही है, जिससे युवाओं को इस नशे के मकड़जाल से बचाया जा सके। जो आदतन स्मैक की खरीद फरोख्त में संलिप्त पाये जायेगें उनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।
चमोली पुलिस द्वारा नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के क्रम में विभिन्न स्कूल,कॉलेजों, गाँव-गाँवो में जाकर नशे के विरुद्ध युवाओं को जागरुक किया जा रहा है तथा विभिन्न माध्य़मों से सूचना संकलन कर तथ्यों के आधार पर जनपदीय ANTF पुलिस टीम द्वारा लगातार तस्करों पर कार्यवाही की जारी है।
चमोली पुलिस सम्मानित जनता से अपील करती है कि यदि आपके क्षेत्रान्तर्गत कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता है या नशे से सम्बन्धित किसी गतिविधि में संलिप्त रहता है तो उसकी सूचना 9105859211 व 01372-252134 इन नंबरो पर दे सकते हैं।

अभियुक्त- सूरज नेगी पुत्र गोविन्द नेगी निवासी ग्राम सगर ग्वाड पो0 ग्वाड देवलधार थाना गोपेश्वर जनपद चमोली उम्र- 29 वर्ष
कुल बरामदगी- 04 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक बेचकर कमाये कुल 12,200/- रुपये

पुलिस टीम-

1-उ.नि. सुमित खुगसाल (थाना गोपेश्वर)।
2- उपनिरीक्षक नवनीत भण्डारी (ANTF प्रभारी)
3- कानि0 10 ना0पु0 मनमोहन
4- कानि0 82 ना0पु0 संजय बलूनी
5- कानि0 157 ना0पु0 महेन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *