दरोगा ने गरीब किशोर को बुरी तरह डंडे से पीटा ,एसएसपी को नोटिस जारी,दोषी दारोगा पर कब होगी कार्यवाही

देहरादून के परेड ग्राउंड के बाहर दशहरे मेले में दुकान लगा रहे ग़रीब किशोर को थाना डालनवाला में तैनात दरोगा ने बर्बरतापूर्वक पीटा और उसका सारा सामान इधर उधर फैंक दिया और तत्काल वहां से भागने को कहा,स्पष्ट रूप से ग़रीब किशोर के मानवाधिकारों का उल्लंघन
मानवाधिकार, आरटीआई और सामाजिक कार्यकर्ता भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी द्वारा उपरोक्त मामले में मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड में जनहित याचिका दायर कर निवेदन किया गया कि “देहरादून के परेड ग्राउंड के बाहर दशहरे मेले में दुकान लगाने के लिए गए एक गरीब किशोर की डालनवाला थाने में तैनात दरोगा द्वारा डंडे से बर्बरतापूर्वक पिटाई की गई और इतना ही नहीं उस गरीब किशोर का सारा सामान भी उस दरोगा ने इधर उधर फेंक दिया और उसे तत्काल वहां से भागने को कहा”।


“इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे उत्तराखंड सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य रंजीत सिंह ने का कहना है कि पीड़ित किशोर गरीब घर से है और मेलों में छोटी-मोटी दुकान लगाकर अपना परिवार चला रहा है”।
इस मामले में सीओ डालनवाला आशीष भारद्वाज को शिकायत दी गई है,उन्होंने दरोगा के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था परन्तु आज तक इस मामले कोई कार्यवाही होती दिख नहीं रही है, अधिकारी दोषी दारोगा को बचाने की कोशिश कर सकते है। जबकि इस अत्यंत ही गंभीर मामले में दोषी दारोगा के विरुद्ध तत्काल विभागीय कार्यवाही कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए था,जैसे की मारपीट आदि करने पर आमजन पर किया जाता है।
अत: माननीय महोदय जी से निवेदन हैं कि शिकायत का विषय बहुत ही गंभीर और स्पष्ट रूप से ग़रीब किशोर के मानवाधिकारों के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है इसलिए जनहित, न्यायहित में तत्काल दोषी दारोगा के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित कर रिपोर्ट तलब कर कार्यवाही करने की कृपा कर पीड़ित गरीब किशोर को न्याय दिलाने की कृपा कर उसके नुकसान की भी भरपाई करवाने की कृपा करें क्योंकि दारोगा द्वारा उसका सामान इधर उधर फैंक दिए जाने के कारण पता नहीं उसके घर का गुजारा कैसे चल रहा होगा।
मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड के सदस्य (आईपीएस) राम सिंह मीना द्वारा जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही हेतु निर्देशित करते हुए आदेश जारी किए गए।
आदेश-
शिकायतकर्ता भूपेन्द्र कुमार लक्ष्मी निवासी-एच-255 नेहरू कालोनी देहरादून ने परेड ग्राउंड के बाहर दशहरे मेले में दुकान लगाने के कारण एक गरीब किशोर की डालनवाला थाने में तैनात दरोगा द्वारा डंडे से बर्बरतापूर्वक पिटाई करने, उसका सारा समान इधर-उधर फेंक देने, तत्काल उसे वहां से भागने को कहने, इस मामले में सीओ डालनवाला से शिकायत करने, लेकिन कोई कार्यवाही न होने गरीब किशोर के मानवाधिकारों के उल्लंघन होने, तथा रिपोर्ट तलब कर कार्यवाही करने के लिए शिकायती पत्र प्रेषित किया गया है।
शिकायती पत्र की प्रति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को भेज दी जाए, कि वह इस संबंध में अपनी आख्या आगामी दिनांक तक आयोग के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *