पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार दिया गया; पंजाब में पुलिस चौकी पर किया था हमला

पीलीभीत। पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर  पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले के आरोपित थे। तीनों आतंकी पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में आकर छिपे थे। पंजाब और उप्र पुलिस की संयुक्त टीम ने तीनों को मार दिया है। उनके पास से पिस्टल व कुछ अन्य असलहा भी बरामद हुए हैं।

आतंकियों के नाम

  1. गुरविंदर सिंह निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
  2. वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता, निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
  3. जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह उम्र निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
तीनों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है। 

मुठभेड़ में दो सिपाही भी हुए घायल

मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायल पुलिसकर्मियों में एसओजी टीम के सिपाही शहनवाज तथा माधोटांडा थाने के सिपाही सुमित राठी हैं। मुठभेड़ के बाद पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी और इंस्पेक्टर सुनगढ़ी पवन पांडेय पहुंच गए। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास दो एके−47 मिली हैं। 

स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर पर मौजूद पुलिसकर्मी।

19 और 20 दिसम्बर को हुआ था चौकी में धमाका

बता दें कि बख्शीवाल पुलिस चौकी में 19 दिसंबर और वडाला बांगर चौकी में 20 दिसंबर को धमाका हुआ था। दोनों चौकियां गुरदासपुर जिले के कलानौर थाने के अंतर्गत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *