नगर निकाय चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस आज वचन पत्र जारी करेगी। जिसमें कांग्रेस निकायों की समस्याओं के समाधान और विकास विजन जनता के सामने रखेगी। इसके अलावा अन्य कई घोषणाओं को भी कांग्रेस शामिल करेगी।
प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस कार्य समिति सदस्य (सीडब्लूसी) गुरदीप सिंह सप्पल व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा पार्टी के वचन पत्र को जारी करेगी। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कांग्रेस निकाय चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य मौजूद रहेंगे।