देहरादून DM सोनिका का जनता दरबार: डेंगू वायरल चरम पर फिर भी एक व्यक्ति ने कांवली रोड मुख्य मार्ग पर अपने प्लॉट में लगा रखा हैं कूड़े का ढेर DM ने तत्काल कड़ी कार्यवाही हेतु किया निर्देशित

देहरादून के कांवली रोड क्षेत्र में आलोक गोयल नामक व्यक्ति ने मुख्य मार्ग 46 कांवली रोड पर अपने प्लॉट पर कूड़े का अंबार लगा रखा है डेंगू नामक बीमारी का प्रकोप इन दिनों चरम पर होने के कारण भी प्लॉट मालिक ने अपने प्लॉट में कूड़ा इकठ्ठा किया हुआ हैं जिस कारण क्षेत्र में डेंगू या अन्य घातक वायरस फैलने का खतरा और वायरस फैल भी रहा होगा आमजन की जान डाल रखी हैं खतरे मे
यह संवाददाता दिनांक 25 सितंबर को अपने नजदीकी रिश्तेदार को वायरल से पीड़ित होने के कारण उनको देखने के लिए उनके आवास कांवली रोड पर गया उनकी हालत बहुत ही गंभीर थी। शिकायतकर्ता के रिश्तेदार द्वारा बताया गया कि हमारी दुकान जो कांवली रोड पर है उसके नजदीक ही आलोक गोयल नामक व्यक्ति ने मुख्य मार्ग 46 कांवली रोड पर पुरषोत्तम पान वाले की दुकान वाले चौराहे के निकट अपने प्लॉट पर कूड़े का अंबार लगा रखा है।

डेंगू नामक बीमारी का प्रकोप इन दिनों चरम पर होने के कारण भी प्लॉट मालिक ने अपने प्लॉट में कूड़ा इकठ्ठा किया हुआ हैं जिस कारण क्षेत्र में डेंगू या अन्य घातक वायरस फैलने का पूरा खतरा हैं और क्या पता वायरस फैल भी रहा होगा।

इस संवाददाता ने इस अत्यन्त ही जनहित के मामलें में दिनांक 10/10/2022 को देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी सोनिका के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर निवेदन किया गया कि शिकायत का विषय अत्यंत ही गम्भीर हैं,जोकि स्पष्ट रूप से आमजनता की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ है इसलिये न्यायहित जनहित में तत्काल से तत्काल सम्बन्धित विभाग के अधिकारीयों को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर संपूर्ण मामले की रिपोर्ट तलब करने की कृपा करें।
जिलाधिकारी सोनिका ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जनता दरबार में मौजूद जिम्मेदार आधिकारी को शिकायत के सम्बंध में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया कि मामला बहुत ही गंभीर है इसलिए इसमें तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *