मेरठ। कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले मजार और मस्जिद को कपड़े से ढक दिया गया है। चर्चा है कि कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक में ऐसा आग्रह मजार-मस्जिद प्रबंध समिति के पदाधिकारियों से किया था। हालांकि अधिकारिक तौर पर किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
माल रोड व लेखा नगर की मजार के साथ-साथ दिल्ली-देहरादून हाईवे परतापुर से मोदीपुरम की मस्जिदों को कपड़े से ढका गया है। सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल ने कहा कि उनकी ओर से इस बाबत कोई निर्देश नहीं दिया गया, न ही शांति समिति की बैठक में इस तरह की चर्चा हुई।
पुलिस-प्रशासन ने कहा, ऐसे निर्देश नहीं दिए, शहर काजी ने भी जताई अनभिज्ञता
मस्जिद और मजारों को ढकने का मामला संज्ञान में नहीं है। हमें प्रशासन से कोई निर्देश नहीं मिला है। संबंधित मजार या मस्जिद के उलमा से पता करने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी। डा. जैनुस सालिकीन, शहर