देहरादून DM सोनिका का जनता दरबार: अवैध रूप से बिना डॉक्टरी जांच के जानवरों/बकरों आदि को काट बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित कर मांगी रिपोर्ट

ज़िला देहरादून में लोगों की जान से खिलवाड़ करते हुए अवैध रूप से बिना डॉक्टरी जांच के बकरों/जानवरों को काटकर बेचा जा रहा हैं उनका मांस।

देहरादून में बहुत ही बड़ी तादाद में मांस बेचने की दुकानें हैं जहां सैकड़ो की संख्या में जानवरों/बकरों आदि का मांस बेचा जाता हैं, परन्तु अधिकतर दुकानों पर अवैध रूप से बिना डॉक्टरी जांच के ही मांस बेचा जा रहा होगा क्योंकि देहरादून नगर निगम में मात्र एक ही पशु चिकित्सा अधिकारी है क्या यह संभव है कि एक पशु चिकित्सा अधिकारी रोजाना सैकड़ों काटे जाने वाले जानवरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर पाता होगा,यह बहुत ही असंभव हैं।

भूपेन्द्र लक्ष्मी ने इस अत्यन्त ही जनहित के मामलें में दिनांक 17/10/2022 को देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी सोनिका के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर निवेदन किया गया कि आमजनता की जानमाल की हानि को देखते हुए जानवरों को काटने से पहले उसके स्वास्थ्य की जांच और जानवरों को काटने के बाद उसकी पोस्टमार्टम जांच अवश्य होनी चाहिए क्योंकि क्या पता जिन जानवरों/बकरों आदि को काटा जा रहा हैं, उनमें कई प्रकार की गम्भीर जानलेवा बीमारियां भी हो सकती हैं तथा उस जानवर का मांस खाने से लोगों को भी गम्भीर प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं।शिकायत का विषय अत्यंत ही गम्भीर हैं,जोकि स्पष्ट रूप से आमजनता की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ इसलिए देहरादून नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग से देहरादून में मांस की समस्त दुकानों की संपूर्ण डिटेल मंगाने के साथ ही पिछले 6 माह के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी ने कुल जितने भी जानवरों/बकरों आदि का उनको काटने से पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण किया इसकी प्रमाण सहित रिपोर्ट तलब करने के साथ ही तत्काल ही कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करे।
जिलाधिकारी सोनिका ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जनता दरबार में मौजूद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विद्याधर कापड़ी को शिकायत के सम्बंध में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया कि मामला बहुत ही गंभीर है और लोगों की जानमाल की हानि से जुड़ा हुआ हैं इसलिए इसमें तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *