न्याय पंचायत गैण्ड के विजयी उम्मीदवार जिनके सर सजा जीत का सेहरा

यमकेश्वर ( पौड़ी ): विकासखंड यमकेश्वर के न्याय पंचायत गैण्ड अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत झैड़ से मनबर सिंह नेगी ने अपने निकततम प्रतिद्वंदी राजीव सिंह को 25 मतों से पराजित किया है. यहां दिलचस्प बात यह है कि निवर्तमान प्रधान विक्रम सिंह को मात्र 25 वोट प्राप्त हुए और वे अंतिम चौथे नम्बर पर रहे. पिछली बार इन्हीं विक्रम सिंह ने मनबर सिंह को मात्र एक मत से हराकर विजयीश्री प्राप्त की थी.

शिवानी नेगी, प्रधान, ग्राम पंचायत, गैण्ड

इसके अलावा न्याय पंचायत गैण्ड की अन्य ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत गैण्ड से शिवानी नेगी, धारी से विमला रावत, ढासी से रजनी देवी, नकुर्ची से नीलम राणा, माला से सुमित्रा देवी, सिरासू से पवित्रा देवी, कोटा से राजपाल सिंह, जोग्याणा से शालिनी ग्राम पंचायत प्रधान निर्वाचित हुई हैं. न्याय पंचायत गैण्ड में कुल 11 ग्राम पंचायत हैं, अन्य दो ग्राम पंचायत नांद मल्ला में सोनिया चौहान और बिजनी बड़ी में रेखा देवी पहले ही निर्विरोध प्रधान चुनी जा चुकी हैं.

विमला रावत, प्रधान, ग्राम पंचायत धारी

नीलम राणा, प्रधान, ग्राम पंचायत नकुर्ची

वहीं दूसरी ओर इस न्याय पंचायत से पांच क्षेत्र पंचायत सदस्य(बी डी सी मेम्बर )
भी चुनाव में विजयी रहे जिनमें ढासी से धर्मेंद्र सिंह, गैण्ड से शीशपाल सिंह, नान्द से रामचंद्र, माला से सरोप सिंह और कोटा से वर्षा राणा ने जीत दर्ज की है.

शीशपाल सिंह, सदस्य, क्षेत्र पंचायत गैण्ड

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *