देहरादून। उत्तराखंड में तीन दिन बाद भारी वर्षा का सिलसिला कुछ धीमा पड़ा है। पहाड़ से मैदान तक कई दिनों बाद धूप खिली। हालांकि, कहीं-कहीं तीव्र बौछारों का दौर जारी है। इसके बावजूद उत्तरकाशी समेत ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम ने फौरी राहत दी है। जिससे राहत-बचाव में तेजी लाने में मदद मिल रही है। हालांकि, अभी चिंता कम नहीं हुई है।
मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को भी उत्तरकाशी-देहरादून समेत नौ जिलों में कहीं-कहीं तीव्र वर्षा के दौर होने की चेतावनी जारी की गई है। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में दुश्वारियां बढ़ सकती हैं।
आपदाग्रस्त क्षेत्र में भी मौसम ने दी कुछ राहत
गुरुवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह आंशिक बादल मंडराते रहे, लेकिन दिन में चटख धूप खिल उठी। उत्तरकाशी के आपदाग्रस्त क्षेत्र में भी मौसम ने कुछ राहत दी। इस दौरान ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने से लेकर धूप खिली रहने की सूचना है।
देहरादून जिले में कालसी में वर्षा के तीव्र दौर हुए और दिनभर में 40 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। इसके अलावा सहस्रधारा में भी करीब 30 मिमी वर्षा हुई। अन्य क्षेत्रों में बौछार के एक से दो दौर दर्ज किए गए। दिन में धूप खिलने से पारे में भी वृद्धि दर्ज की गई। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुई है।