500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार,दो बच्चों समेत छह लोगों की दर्दनाक मौत

चंबा। जिला चंबा के उपमंडल चुराह में वीरवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा भंजराडू-शहवा-भड़कवास मार्ग पर पधरी के समीप उस समय हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार अचानक मोड़ पर नियंत्रण से बाहर हो गई और सीधा गहरी खाई में जा समाई। हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और सभी सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में जान गंवाने वालों में राजेश कुमार (40) पुत्र नरेन सिंह, उनकी पत्नी हंसो (36), बेटी आरती (17) और बेटा दीपक (15) निवासी गांव बुलवास, डाकघर जुंगरा शामिल हैं। इनके अलावा राकेश कुमार (44) पुत्र हरि सिंह निवासी गांव बुलवास और हेम पाल (37) पुत्र इंदर सिंह निवासी गाँव सलांचा, डाकघर भंजराडू भी इस हादसे के शिकार हुए। सभी मृतक तहसील चुराह, जिला चंबा के निवासी थे।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचित किया। रात का समय होने और स्थल के अत्यधिक दुर्गम होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। रेस्क्यू दल ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों को खाई से बाहर निकाला।

इस हृदयविदारक हादसे की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के गांवों में मातम का माहौल है और हर आंख नम है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

चंबा एसपी का आया बयान

चंबा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। दुर्गम स्थल और रात का समय होने के बावजूद सभी शवों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला गया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने की संभावना सामने आई है, हालांकि सटीक कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच जारी है। सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों से सावधानी बरतने और वाहन चालकों से निर्धारित गति सीमा का पालन करने की अपील की गई है।

सीएम सुक्खू ने जताया दुख

घटना पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी दुख जताया है। सीएमओ द्वारा एक्स पर लिखा गया कि चंबा जिला के तीसा के चनवास में हुई कार दुर्घटना में 6 लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *