सूर्यग्रहण आज, कब से लगेगा ग्रहण और और कहां-कहां दिखाई देगा?

आज साल का आखिरी सूर्यग्रहण है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष कार्तिक अमावस्या तिथि पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते हुए दिवाली का त्योहार मनाया जाता है और अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है। लेकिन इस बार दिवाली के फौरन बाद ही आंशिक सूर्यग्रहण लगेगा। कई वर्षों बाद दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा न होकर एक दिन का अंतर है। दिवाली और गोवर्धन पूजा के बीच सूर्य ग्रहण का ऐसा संयोग कई वर्षो बाद पड़ रहा है। एक गणना के अनुसार पिछले 1300 वर्षों बाद सूर्य ग्रहण दो प्रमुख त्योहार के बीच पड़ने के साथ बुध, गुरु, शुक्र और शनि सभी अपनी-अपनी राशि में मौजूद रहेंगे। साल का यह आखिरी आंशिक सूर्यग्रहण भारत के कई हिस्सों में दिखाई देगा। भारत में सूर्यग्रहण दिखाई देने से इसका सूतक काल मान्य होगा। जिसके कारण ग्रहण से संबंधित धार्मिक मान्यताएं का पालन किया जाएगा। जाएगी। आइए जानते हैं 25 अक्तूबर को लगने वाले सूर्य ग्रहण से संबंधित सभी जानकारियां और इसके प्रभाव के बारे में विस्तार से…

आपके शहर में सूर्य ग्रहण कब सेकब तक
दिल्लीशाम 4 बजकर 29 मिनट सेशाम 5 बजकर 42 मिनट तक
अमृतसरशाम 4 बजकर 19 मिनट से5 बजकर 48 मिनट तक
भोपालशाम 4 बजकर 49 मिनट से5 बजकर 46 मिनट तक
जयपुरशाम 4 बजकर 31 मिनट से5 बजकर 49 मिनट तक
मुंबईशाम 4 बजकर 49 मिनट से6 बजकर 09 मिनट तक
रायपुरशाम 4 बजकर 51 मिनट से5 बजकर 31 मिनट तक
इंदौरशाम 4 बजकर 42 मिनट से5 बजकर 53 मिनट तक
उदयपुरशाम 4 बजकर 35 मिनट से6 बजकर 00 मिनट तक
लुधियानाशाम 4 बजकर 22 मिनट से5 बजकर 44 मिनट तक
शिमलाशाम 4 बजकर 23 मिनट से5 बजकर 39 मिनट तक
लखनऊशाम 4 बजकर 36 मिनट से5 बजकर 29 मिनट तक
कोलकाताशाम 4 बजकर 52 मिनट से5 बजकर 03 मिनट तक
चैन्नईशाम 5 बजकर 14 मिनट से5 बजकर 44 मिनट तक
बेंगलुरूशाम 5 बजकर 12 मिनट से5 बजकर 55 मिनट तक
पटनाशाम 4 बजकर 42 मिनट से5 बजकर 23 मिनट तक
गांधीनगरशाम 4 बजकर 37 मिनट से6 बजकर 05 मिनट तक
देहरादूनशाम 4 बजकर 26 मिनट से5 बजकर 36 मिनट तक


भारत में कितने बजे शुरू होगा सूर्य ग्रहण ?

सूर्य ग्रहण की तिथि: 25 अक्टूबर 2022
सूर्य ग्रहण का समय (भारतीय समयानुसार) : 16:22 से 17:42 तक
सूर्य ग्रहण की समय अवधि:1 घंटे 19 मिनट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *