रिवाईविंग हिमालय समूह ने आज दीपावली के पावन पर्व पर उत्तराखंड देहरादून के पिकनिक स्थल मालदेवता में पार्टी और पिकनिक मना कूड़ा फैला प्रकृति को नुकसान पहुँचाहने वालों के कचरें को किया साफ़।
समस्त मामला इस प्रकार हैं कि रिवाइविंग हिमालय समूह द्वारा आज सुबह सवेरे ही देहरादून स्थित मालदेवता पिकनिक स्थल में सफाई अभियान चलाया गया, पिकनिक मनाने वालों ने प्रकृति को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है, हर तरफ़ प्लास्टिक और काँच की बोतलें, चिप्स-चॉकलेट, और टॉफी के खाली पड़े रैपर ही नज़र आये पिकनिक मनाने वाले आखिर यह क्यों नही सोचते कि उनकी इन हरकतों से प्रकृति को जो नुकसान पहुंच रहा हैं क्या तुम उस नुकसान से अछूते रहोगे भुगतना तो आखिर तुम्हें ही हैं।
समूह के कार्यकर्ताओं अक्षित बडोनी,वैभव निझावन,अभिजीत चौधरी और आनंद सिंह रावत द्वारा आज दीपावली के दिन यह सफाई अभियान चलाया गया,इन पर्यावरण मित्रों द्वारा कहा गया कि “दीपावली पर सिर्फ अपने घर की सफाई ना करें बल्कि अपने आसपास की भी सफाई कर पर्यावरण को स्वच्छ रखें”।
रिवाइविंग हिमालय समूह पूर्व मे भी दून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी इस प्रकार के स्वच्छता अभियान चलाता रहा है और यदि भविष्य में सरकार और नगर निगम द्वारा समूह को कुछ सहायता मिले तो प्रदेश भर के अन्य स्थानों में भी अभियान चलाया जायेगा।