देहरादून जिलाधिकारी सोनिका का जनता दरबार:नेहरूकालोनी LIC के निकट मंडी में कूड़ेदान के बगल में सब्जी, फल बेचने वालों व अवैध रूप से कब्ज़ा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देश

देहरादून के नेहरूकालोनी क्षेत्र में एलआईसी बिल्डिंग के बगल में स्थित सब्जी मंडी में बिल्कुल कूड़ेदान के बगल में विक्रेताओं द्वारा सब्जीयों फल की बिक्री कर आम लोगों में बीमारियां फैलाने का कार्य करना तथा तथा सरकारी सड़क/अस्थाई सब्जी मंडी में फल सब्जी विक्रेताओं द्वारा द्वारा फल सब्जी का कार्य खत्म करने के बाद भी अपनी ठेलियां/दुकानें ना हटा अवैध रूप से कब्ज़ा कर के रखना

देहरादून के नेहरूकालोनी क्षेत्र में एलआईसी बिल्डिंग के बगल में स्थित सब्जी मंडी में बिल्कुल कूड़ेदान के बगल में विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकानें, ठेलियाँ लगाकर सब्जीयों, फलों की बिक्री कर आम लोगों में बीमारियां फैलाने का कार्य किया जा रहा हैं।दिनभर कूड़े/गंदगी पर बैठने वाली मक्खियां, मच्छर तथा कीड़े आदि फल, सब्जियों पर भिनभिनाते रहते हैं।

सरकारी सड़क पर अस्थाई सब्जी मंडी में फल सब्जी विक्रेताओं द्वारा अपना फल सब्जी का कार्य खत्म करने के बाद भी अपनी ठेलियां/दुकानें, ठिए आदि हटाएं नहीं जाते हैं, पूरी सरकारी सड़क पर स्थाई रुप से अवैध रूप से कब्ज़ा किया हुआ हैं।
इस संवाददाता ने इस अत्यन्त ही जनहित के मामलें में दिनांक 17/10/2022 को देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी सोनिका के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर निवेदन किया गया कि शिकायत का विषय अत्यंत ही गम्भीर हैं,जोकि स्पष्ट रूप से आमजनता की जानमाल की हानि एवम् सरकारी सड़क पर अवैध कब्जों से जुड़ा हुआ है, इसलिए जनहित न्यायहित में संबंधित विभाग को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर संपूर्ण मामले की रिपोर्ट तलब करने की कृपा करें।

जिलाधिकारी सोनिका ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जनता दरबार में मौजूद नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी को बुलाया और अत्यंत ही नाराजगी जताते हुए कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला हैं क्या आपके विभाग की इस और कभी नजर नही पड़ी तथा संबंधित अधिकारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया और कहा कि मामला बहुत ही गंभीर है इसलिए इसमें तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *