आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला आज

साउथ अफ्रीका को हराकर जीत की हैट्रिक पर होगी भारत की नजर

नई दिल्ली। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मुकाबला आज भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया जीत की हैट्रिक दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी, जबकि लाउरा वोल्वार्ड्ट की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका टीम भी इस मैच को जीतने के लिए बेताब है।

साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड से हार का सामना किया, लेकिन न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है। अब भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण:

कहाँ देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट

समय: दोपहर 3 बजे

टीमों का प्रदर्शन और H2H रिकॉर्ड:

भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच अब तक 33 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। टीम इंडिया ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि साउथ अफ्रीका ने 12 मैच जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।

दोनों टीमे इस प्रकार है-

टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रॉड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरूंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।

साउथ अफ्रीका: लाउरा वोलवार्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मारिजन कप, तजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको एमलाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लूस, काराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगासे।

यह मुकाबला फैंस के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है, खासकर तब जब भारत अपनी जीत की राह को मजबूत करने की कोशिश करेगा और साउथ अफ्रीका भी जीत के लिए पूरी ताकत लगाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *