कुनिका सदानंद हुई शो से बाहर

Bigg Boss Season 19 Update: बिग बॉस 19 अपने फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है और हर बीतते एपिसोड के साथ माहौल और भी तनावपूर्ण होता जा रहा है। वीकएंड का वार में एक और बड़ा मोड़ आया, जब शो से एक कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। नौ खिलाड़ियों वाली यह रेस अब केवल आठ प्रतियोगियों तक सिमट गई है।

कुनिका सदानंद की बिग बॉस यात्रा हुई खत्म

पिछले हफ्ते जहां किसी भी सदस्य का एविक्शन नहीं हुआ था, वहीं इस बार वीकएंड के एपिसोड में कुनिका सदानंद शो से बाहर हो गईं। उनके बाहर होने के साथ ही बिग बॉस का खिताब जीतने का उनका सपना भी अधूरा रह गया। इस फैसले ने दर्शकों के बीच मिली-जुली प्रतिक्रियाएं पैदा कर दी हैं—कुछ लोग उनके बाहर होने से खुश हैं, जबकि कई दर्शक उन्हें और समय देना चाहते थे।

सोशल मीडिया पर फैन्स की मिश्रित प्रतिक्रियाएं

एविक्शन की जानकारी सामने आते ही इंटरनेट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक दर्शक ने लिखा—“कुनिका जी, कुछ बाकी कंटेस्टेंट से बेहतर थीं।” वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा—“मैं खुश नहीं हूं, इन्हें तो काफी पहले निकल जाना चाहिए था।” कई लोगों ने उनकी रणनीति और गेमप्ले की तारीफ भी की, जबकि कुछ ने इसे ‘अपेक्षित परिणाम’ बताया। सोशल मीडिया कमेंट्स में “बल्ले-बल्ले” जैसे मज़ेदार रिएक्शन्स भी देखने को मिले।

अब किसके बीच होगी खिताब की जंग?

कुनिका के बाहर होने के बाद बिग बॉस 19 में आठ प्रतियोगी बचे हैं—
गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा और मालती चाहर।

सूत्रों के अनुसार इस सप्ताह सभी सदस्यों को नॉमिनेशन में डाल दिया गया है, जिससे आने वाला हफ्ता और भी धमाकेदार होने वाला है।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *