लोकायुक्त की मांग को लेकर RRP के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने की आमरण अनशन की घोषणा

उत्तराखंड में सशक्त लोकायुक्त की मांग को लेकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रेस वार्ता: आमरण अनशन की घोषणा

देहरादून, 13 दिसंबर 2025: राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने आज प्रेस वार्ता में उत्तराखंड में सशक्त लोकायुक्त के गठन की मांग को लेकर अपनी पार्टी की ओर से सख्त रुख अपनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे महाराष्ट्र में लोकायुक्त अधिनियम के पूर्ण क्रियान्वयन की मांग को लेकर 30 जनवरी 2026 से रालेगन सिद्धि में आमरण अनशन शुरू करने जा रहे हैं।

इस अनशन का उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में मजबूत व्यवस्था सुनिश्चित करना है, जिसकी मांग वर्षों से लंबित है।

शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि उत्तराखंड में भी अन्ना हजारे पहले आ चुके हैं और यहां लोकायुक्त की स्थापना की बात की गई थी, लेकिन आज तक इसका गठन नहीं हो पाया है।

उत्तराखंड लोकायुक्त अधिनियम 2014 पारित होने के बावजूद, राज्य सरकार ने लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की है।

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने कई बार राज्य सरकार को लोकायुक्त नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें मार्च 2023 में कोर्ट ने लोकायुक्त संस्थान की स्थिति और उसके गठन से अब तक हुए खर्च का खुलासा करने को कहा था।

इसके अलावा, जून 2023 में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को 8 सप्ताह के भीतर लोकायुक्त नियुक्त करने का आदेश दिया था।

फरवरी 2025 में हाई कोर्ट ने लोकायुक्त नियुक्ति में देरी पर असंतोष जताया और राज्य सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाया।

उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में लोकायुक्त के गठन को लेकर कई आंदोलन हो चुके हैं, जिसमें जनहित याचिकाएं (पीआईएल) दाखिल की गई हैं, जैसे हल्द्वानी निवासी रवि शंकर जोशी द्वारा दायर पीआईएल।

लोकायुक्त कार्यालय पर लगभग 2-3 करोड़ रुपये का भारी-भरकम खर्च हो रहा है, लेकिन बिना लोकायुक्त नियुक्ति के यह व्यर्थ साबित हो रहा है।

राज्य सरकार की ओर से इस मुद्दे पर बार-बार वादे किए गए हैं, लेकिन क्रियान्वयन में देरी जारी है, जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।

शिवप्रसाद सेमवाल ने घोषणा की कि राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी उत्तराखंड में सशक्त लोकायुक्त की मांग को लेकर अन्ना हजारे के अनशन के समर्थन में 30 जनवरी 2026 से ही आमरण अनशन शुरू करेगी।

पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक इस आंदोलन में शामिल होंगे, ताकि राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त शासन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों से इस मांग का समर्थन करने की अपील की।

प्रेस वार्ता में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नौटियाल, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी योगेश ईष्टवाल, प्रदेश प्रचार सचिव विनोद कोठियाल, दयाराम मनोरी, सुरेश शर्मा, जगदंबा बिष्ट, सुशीला पटवाल, शांति ठाकुर, रजनी कुकरेती आदि तमाम पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *