श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश में श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन का नाम किया रोशन
राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर के छात्र हर्षसिंह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया जो कि विद्यालय के साथ-साथ श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के लिए गर्व का विषय है ।प्रदेश स्तर पर इस विद्यार्थी को अपना विज्ञान मॉडल शिक्षा मंत्री के समक्ष प्रस्तुत करने का अवसर मिला। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून के छात्र हर्ष सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
अब इस छात्र को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हो गया है । ईश्वर से प्रार्थना है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी यह छात्र उत्तराखंड का, अपने विद्यालय श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून का तथा श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन का नाम रोशन करें।
प्रतियोगिता में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था!
आज प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया।