देहरादून के नगर निगम से स्टोर रूम का ताला तोड़कर कई महत्वपूर्ण फाईलें चोरी कर ली गई थी,इस संबंध में निगम के स्टोर कीपर की ओर से नगर कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। इस संबंध में नगर आयुक्त का कहना है कि जो फाइलें चोरी हुई है उनकी डिजिटल कॉपी निगम के पास उपलब्ध है”।
“जानकारी के मुताबिक नगर निगम के स्टोर कीपर राकेश पांडे दिनांक 19-11-2022 शनिवार शाम को स्टोर रूम बंद करके घर चले गए थे सोमवार को सुबह जब ऑफिस पहुंचे तो स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था अंदर फाइलें चेक की तो कुछ फाइलें गायब मिली बताया जा रहा है कि यह फाइलें म्यूटेशन से संबंधित थी, उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी नगर आयुक्त के साथ ही नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी जिसके बाद वहां फाइलों का रिकॉर्ड चेक किया गया”।
“नगर आयुक्त मनुज गोयल ने स्टोरकीपर को इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए शहर कोतवाल विद्या भूषण नेगी के अनुसार तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है”।
शिकायतकर्ता भूपेन्द्र लक्ष्मी ने इस मामलें में दिनांक 12/12/2022 को देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका द्वारा कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी सोनिका के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर निवेदन किया गया कि कि यह बहुत ही गंभीर और संवेदनशील राज्यहित से जुड़ा मामला हैं, जिन लोगों को इन फाईलों से हानि पहुंच रही होगी उनके द्वारा ही इन फाइलों को चोरी करवाया गया होगा और इसमें नगर निगम के अधिकारियो/कर्मचारियों की उधर स्टोर रूम से कई दस्तावेज चोरी होने से नगर निगम प्रशासन भी हैरान है, मिलीभगत भी हो सकती हैं तथा इन फाइलों के गायब होने से राज्य सरकार एवम् आमजन जिनका संबंध इन फाइलों से होगा उनको भी हानि होने की पूरी संभावना हैं, इसलिए जनहित, राज्यहित में नगर आयुक्त मनुज गोयल एवम एसएसपी देहरादून से इस प्रकरण में समस्त रिपोर्ट तलब करने के साथ ही कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि इस अत्यन्त ही संवेदनशील और गंभीर मामले में लीपापोती ना की जा सके।
जिलाधिकारी सोनिका ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुख्य नगर अधिकारी को शिकायत के सम्बंध में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया और कहा गया कि मामला बहुत ही गंभीर है इसलिए इस प्रकरण की निरन्तर मॉनिटरिंग की जाए और इस प्रकरण में दर्ज़ मुकदमें में प्रभावी पैरवी की जाए।