बिगब्रेकिंग: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने देहरादून से 117 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार एक फरार

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा 117 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,एक फरार

उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दिनांक 10-06-2022 की रात्रि को थाना पटेलनगर क्षेत्र से 117 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। एक अन्य अभियुक्त फरार चल रहा है

थाना पटेलनगर देहरादून क्षेत्र मे एसटीएफ व थाना पटेलनगर द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए *मेहुवाला माफी स्थित अभियुक्त राकिब व उसके चाचा राशिद उर्फ तौफीक अली के घर पर छापा मारकर अभियुक्त * राकिब के कमरे से 15 ग्राम स्मैक व 1 इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा राशिद के कमरे से 102 ग्राम स्मैक व 1 इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुए तथा नशे के अवैध व्यापार से कमाए गए अवैध 2800 रूपए बरामद करते हुए अभियुक्त राकिब को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त राशिद उर्फ़ तौफिक अली घर से फरार मिला जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम लगी हुई है।

अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि वह वर्ष 2021 में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। राशिद के विरुद्ध जनपद देहरादून के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित कई मुकदमे दर्ज ही।पूछने पर बताया की वकील की फीस तथा अपने खर्चे निकालने के लिए वह अपने चाचा राशिद के साथ मिलकर यह कार्य कर रहा था।

प्रभारी, एस0टी0एफ0, उत्तराखण्ड अजय द्वारा जनता से अपील की गयी है कि वे नशे से दूर रहें । किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें । नशा एक धीमा जहर है जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें । नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड से सम्पर्क करें।
संपर्क 0135-2656202
9412029536

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- राकिब पुत्र आरिफ निवासी मेहूवाला पटेलनगर देहरादून ,उम्र 21 वर्ष
2- वांछित अभियुक्त राशिद उर्फ तौफिक अली निवासी उपरोक्त ,उमर 38 वर्ष

बरामदगी का विवरण
117 ग्राम स्मैक के साथ नशे के व्यापार से कमाए गए अवैध 2800 रूपए

गिरफ्तारी एडीटीफ एसटीएफ पुलिस टीमः-
01 निरीक्षक शरद चन्द्र गुसांई
02- उप निरीक्षक विकास रावत
03 कॉन दीपक नेगी
04 हे का प्रो चिरंजीत सिंह
05 का प्रदीप जुयाल
थाना पटेलनगर टीम
1 ct सुमित चीता 57
2 ct हितेश चीता 57
3 महिला ct कविता धीमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *