STF उत्तराखंड व देहरादून पुलिस की सयुक्त टीम द्वारा 25 लोगो को जुआ खेलते किया गिरफ्तार
दिनांक 16 जून 2022 को STF टीम देहरादून और देहरादून पुलिस द्वारा सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत होरावाला में स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में दबिश दी गई तो पाया कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, हरिद्वार और देहरादून आदि विभिन्न स्थानों से आए 25 लोग कैसिनो कॉइन और ताश से जुआ खेल रहे थे। पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि ये पार्टी पारस गुलाटी और कपिल अरोड़ा नाम के व्यक्तियों द्वारा कराई जा रही है। जिसमे पारस गुलाटी और अन्य 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और कपिल अरोड़ा मौके से फरार हो गया।
बरामदगी
- एक लाख 22 हजार रुपए
- 60 गड्डी ताश
- 2300 कैसिनो कॉइन
नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
- पारस गुलाटी सतीश गुलाटी नि. घास मंडी ज्वालापुर और अन्य 24 व्यक्ति
पुलिस टीम
STF देहरादून व थाना सहसपुर टीम