देहरादून डीएम डॉ. आर. राजेश कुमार का व्यापक जनहित में बड़ा निर्णय हड़ताली पटवारियों का कार्य अब अमीन करेंगे

हड़ताल पर उतरे पटवारियों को जिलाधिकारी देहरादून डॉ राजेश कुमार ने दिया बड़ा झटका पटवारियों से पेंशन के सत्यापन पत्रों पर रिपोर्ट लगाने के साथ ही प्रमाण पत्र बनाने का काम भी छीन लिया गया है।
इस जनहित के कार्य की शुरुआत तहसील सदर देहरादून से की गई है जल्द ही इसे जिला देहरादून की अन्य तहसीलों में भी लागू किया जा रहा है। गौरतलब है कि 1 महीने से ज्यादा समय से भी पटवारी आंदोलनरत हैं, जिस कारण पूरे जिले में स्थाई निवास, हैसियत समेत कई तरह के प्रमाणपत्रों के आवेदन बड़े स्तर पर लंबित हैं।
पटवारियों की हड़ताल के कारण कार्य में देरी होने पर जब सेवा का अधिकार आयोग ने नाराजगी जताई तो एसडीएम सदर मनीष कुमार ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट दी और कहा गया कि पटवारियों का यह कार्य अमीनों से भी करवाया जा सकता है तथा डीएम की सहमति के पश्चात एसडीएम सदर द्वारा यह कार्य अमीनों को सौंपने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जिलाधिकारी देहरादून डॉ.आर. राजेश कुमार का कहना है कि सदर तहसील में प्रमाण पत्रों पर रिपोर्ट लगाने और पेंशन सत्यापन का काम संग्रह अमीन करेंगे, एसडीएम सदर ने इसकी रिपोर्ट भेजी थी जनता की समस्या को देखते हुए व्यापक जनहित में यह फैसला लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *