संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू,हंगामे को लेकर कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत में ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।लाइव अपडेट्स –

  • संसद सत्र की शुरुआत में ही बसपा सदस्य दानिश अली ने हंगामा कर दिया। दानिश ने रमेश बिधूड़ी की ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध किया।
  •  
  • आप सांसद राघव चड्ढा के निलंबन मामले पर आज दोपहर 12:30 बजे संसद में राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक होगी।विपक्ष हार का गुस्सा संसद पर न निकालेः मोदीसंसद सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसा। पीएम ने कहा कि जनता ने दिखा दिया है कि विकास के आगे नकारात्मकता हमेशा फेल होगी। पीएम ने कहा कि जो देश हित में सोचता है, उसके साथ हमेशा जनता रहती है।पीएम ने आगे कहा कि विपक्ष के लोगों को अब समझना होगा कि सदन में चुनावी हार का गुस्सा निकालने के बजाय काम करना चाहिए। मोदी ने कहा मेरी सलाह है कि आपको नकारात्मकता छोड़कर, सकारात्मकता को अपनाना होगा तभी जनता फिर से मौका देगी।   विकास के आगे एंटी इनकंबेंसी भी फेल
  • पीएम मोदी ने कहा कि जब सुशासन होता है, जब जन कल्याण के प्रति समर्पण होता है तो एंटी इनकंबेंसी शब्द भी अप्रासंगिक हो जाता है। उन्होंने कहा कि जब कोई जन कल्याण के लिए ठोस योजनाएं लाता है, तो उसे जनता का आशीर्वाद मिलता ही है।महुआ मोइत्रा को लेकर हो सकता है हंगामाआज संसद के सत्र के दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर सदन की आचार समिति की रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसको लेकर भी सदन में हंगामे के आसार हैं। महुआ को पैसे के बदले सवाल पूछने के आरोप में निष्कासित करने की सिफारिश की गई है।विपक्ष ने की बैठकशीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस सभी दलों के साथ बैठक कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इस बैठक में एजेंडा तय किए जाएंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *