उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स
नामी गिरामी या हो ईनामी, उत्तराखंड एसटीएफ के भय से अपराधी कर रहे पलायन।
भगवानपुर जनपद हरिद्वार में 2021 में पेट्रोल पंप पर डकैती में वांछित दस हज़ार का ईनामी राजा,बॉर्डर रोड नरेला,दिल्ली से गिरफ्तार।
वीडियों-
अभियुक्त पर अन्य राज्यो में लूट डकैती के दर्ज है मुकदमे।
गैंग के अन्य सदस्यों में एक एक लाख के ईनामी अपराधी भी थे शामिल जिनपर मेरठ से था ईनाम घोषित और कुछ माह पूर्व हरियाणा में हो गए थे सरेंडर।