बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के दौरान डिप्टी सीएम के साथ हादसा, गाड़ी का टायर फटने के बाद कार में लगी आग

 पुंछ। श्रीनगर से मुगल रोड के रास्ते पुंछ में बाबा बुड्ढा अमरनाथ के दर्शन के लिए आ रहे उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी के वाहन का रास्ते में टायर फट गया और उसमें आग लग गई।

चालक ने किसी तरह वाहन को रोका, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। उपमुख्यमंत्री ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हमें कबाड़ वाहन दिए गए हैं। बाद में उपमुख्यमंत्री में श्री बुड्ढा अमरनाथ मंदिर में माथा टेका।

श्रीनगर से जा रहे थे पुंछ

जानकारी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी अपने पूरे एस्कार्ट के साथ श्रीनगर से पुंछ आ रहे थे। पुंछ से करीब 50 किलोमीटर पहले चंडीमढ़ क्षेत्र के पास जंगल क्षेत्र में जब वह पहुंचे तो अचानक चलते वाहन का टायर फट गया। इसके साथ ही उसमें आग भी लग गई।

‘हमें कबाड़ वाहन दिए गए’

इस घटना के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमें कबाड़ वाहन दिए गए हैं। यह तीसरी बार है जब मेरे साथ इस तरह का हादसा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमें वाहन नहीं दिए जा रहे हैं बल्कि हम लोगों को जान से मारने की साजिश रची जा रही है।

भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि तीन बार हादसे हुए और तीन बार ही मैं बच गया। बाद में उपमुख्यमंत्री श्री बुड्ढा अमरनाथ मंदिर पहुंचे और छड़ी यात्रा में भाग लेकर शांति, समृद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा कि अगले वर्ष जब छड़ी यात्रा होगी तो जम्मू-कश्मीर एक पूर्ण राज्य बन चुका हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *