‘ओहो रेडियो’ की ओर से फेयरफिल्ड बाय मैरियट में आयोजित कान्क्लेव का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री

देहरादून। भारत के पहले एप आधारित रेडियो ‘ओहो रेडियो’ की ओर से आयोजित ‘मैं उत्तराखंड हूं’ कान्क्लेव में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी न केवल प्रदेश के विकास पर चर्चा करेंगे, बल्कि इस दौरान वह अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़े पहलुओं की जानकारी भी साझा करेंगे। ‘

मसूरी रोड स्थित होटल फेयरफिल्ड बाय मैरियट में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। ओहो रेडियो के ‘मैं उत्तराखंड हूं’ कान्क्लेव का यह तीसरा एडिशन है।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए ओहो मीडिया नेटवर्क के हेड (प्रोग्रामिंग एंड क्रियेटिव) प्रयांक चतुर्वेदी ने बताया कि ‘मैं उत्तराखंड हूं’ कान्क्लेव एडिशन-3 केवल एक आयोजन नहीं बल्कि यह विशाल उत्तराखंड और इसके विकास के लिए एक मिशन है।

शुक्रवार को कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चर्चा होगी। यह सत्र दोपहर एक बजे से दो बजे तक चलेगा। इसके बाद दूसरे सत्र में नमामी गंगे व जल जीवन मिशन के परियोजना निदेशक विशाल मिश्रा के साथ ‘पानी दा रंग’ विषय पर चर्चा होगी।

इसमें प्रदेश में जल संरक्षण व जल संचयन पर विस्तार से चर्चा के साथ कार्य-योजना पर विमर्श होगा। कार्यक्रम के तीसरे दिन यानी रविवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह समापन सत्र में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *