देहरादून समेत ज्यादातर जिलों में आफत बनी बारिश, जगह-जगह भारी नुकसान
बीते शनिवार रात को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में शुरू हुई मूसलाधार बारिश रविवार को भी जारी रही। पूरी रात भारी बारिश के कारण जगह-जगह नुकसान हुआ। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश ने कहर बरपाया। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जानमाल के नुकसान की भी सूचना है। वहीं, नदियों के उफान पर आने से आसपास बसे लोग खतरे की जद में हैं। भारी बारिश के अलर्ट के चलते सोमवार को चारधाम यात्रा स्थगित रहेगी। वहीं, अन्य क्षेत्रों में भी समस्त रेखीय विभागों को हाईअलर्ट पर रखा गया है।
आज भारी बारिश के दृष्टिगत चारधाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 29.2, 22.2
- ऊधमसिंह नगर, 26.9, 24.9
- मुक्तेश्वर, 18.2, 16.1
- नई टिहरी, 22.5, 16.7
दून में रातभर में 150 मिमी वर्षा
शनिवार रात से रविवार सुबह तक दून में भारी वर्षा का दौर चला। इस दौरान दून के कई इलाकों में 150 मिमी के करीब वर्षा दर्ज की गई। सहस्रधारा रोड क्षेत्र में सुबह बादल फटने जैसे हालात हो गए और तीन घंटे में 157 मिमी बारिश हुई। जौलीग्रांट में 132, मालदेवता में 125 मिमी और हाथीबड़कला क्षेत्र में 101 मिमी वर्षा हुई।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 29.2, 22.2
- ऊधमसिंह नगर, 26.9, 24.9
- मुक्तेश्वर, 18.2, 16.1
- नई टिहरी, 22.5, 16.7
दून में रातभर में 150 मिमी वर्षा
शनिवार रात से रविवार सुबह तक दून में भारी वर्षा का दौर चला। इस दौरान दून के कई इलाकों में 150 मिमी के करीब वर्षा दर्ज की गई। सहस्रधारा रोड क्षेत्र में सुबह बादल फटने जैसे हालात हो गए और तीन घंटे में 157 मिमी बारिश हुई। जौलीग्रांट में 132, मालदेवता में 125 मिमी और हाथीबड़कला क्षेत्र में 101 मिमी वर्षा हुई।